देवरिया : 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू में पलटी, रस्सी से बांधकर निकाला
यूपी में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ी है। देवरिया में सरयू नदी में 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। महिलाएं चिल्लाने लगी। घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
श्रद्धालुओं को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोर और नाविक नदी में कूद गए। जैसे-तैसे महिलाओं और डूब रहे श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाए। हादसा बरहज थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ।
कार्तिक पूर्णिमा पर काशी और प्रयागराज में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर भी 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए भक्तों की एक किमी लंबी लाइन लगी है।
अमरोहा, हापुड़ और बरेली के घाटों पर भी स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ा। अमरोहा-हापुड़ में 40-40 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। बदायूं में भक्त बैलगाड़ी से गंगा स्नान करने पहुंचे।
उधर, काशी की देव दिवाली को देखने के लिए 40 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे हैं। देश के कोने-कोने से 20 लाख पर्यटक इसके गवाह बनेंगे। मैक्सिको से आई पर्यटक ने भास्कर से बातचीत में कहा-

हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं। गंगा किनारे दीयों की यह रोशनी और लोगों की श्रद्धा देखना एक अद्भुत अनुभव है।
देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के थाना घाट पर बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान एक नाव सरयू में पलट गई। नाव में 12 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों और नाविक डूब रहे लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। जैसे-तैसे नदी में डूब रहे लोगों को बचाया।

