देवरिया : बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काटा, बोला- अब सुकून मिला
देवरिया में 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले का पिता ने मंगलवार को प्राइवेट पार्ट काट दिया। आज सुबह उसने खुद फंदे पर लटक कर जान दे दी। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए बच्ची के पिता को अपना गे पार्टनर बताया था। पिता ने अपनी बहन से कहा था कि मैं बेटी के लिए न्याय चाहता हूं। लेकिन लोग मुझे ही अपराधी समझ रहे।
मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार को आरोपी जमानत पर जेल से छूटने के बाद देर रात हमारे घर आया था। उसने भाई से गाली-गलौच की। मोहल्ले वालों के सामने बेइज्जत किया। इस बात को लेकर वो रातभर रोता रहा। आज सुबह उठकर नहाने चला गया। बाथरूम से निकलकर बोला- अब मन शांत है। कुछ देर बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना पर पहुंचे खुखुन्दू थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि घटना के बाद से बच्ची के पिता की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की बहन से मिली तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

