काशी में देव दीपावली, होगी आतिशबाजी, CM योगी दीप जलाकर करेगें शुरूआत
वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गंगा के घाट पर लेजर शो का रिहर्सल पूरा हुआ। आज शाम CM योगी खुद पहला दीया जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करने वाले हैं। इससे पहले जब ड्रोन से गंगा के 84 घाट देखे गए, तो तट पर सजी नौकाएं और घाट पर लाखों टूरिस्ट नजर आए।
घाट पर लेजर एंड साउंड शो का रिहर्सल चल रहा था। आज 25 लाख दीये जब जगमगाएंगे, तो ऐसा लगेगा कि आसमान के टिमटिमाते तारे जमीं पर उतर आए हैं। इस इवेंट से पहले ड्रोन की मदद से गंगा के घाटों को कैमरे में कैद किया।

