google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

जम्मू-कश्मीर में तबाही, रियासी में बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Jammu-Kashmir Ramband Reasi Cloudburst LIVE: जम्मू-कश्मीर में बड़ी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले और रामबन में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. रामबन में बादल फटने से जहां अब तक पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं रियासी जिले में बादल फटने से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दोनों जगहों पर अब भी कई लोग लापता हैं. दर्जनों घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है. यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. रियासी में लैंडस्लाइड भी हुई है, जिससे कई घर तबाह हो चुके हैं. तबाही से लोगों को बचाने का काम जारी है. रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुट चुकी है. चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से कहां-कहां तबाही.

Cloudburst News LIVE: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटना में हुई मौत पर दुख प्रकट किया है. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट पर बचाव अभियान की जानकारी दी. लिखा, ‘अभी-अभी रामबन के डीसी मोहम्मद अलयास खान से बात की. राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से चार लोगों की दुखद मौत हो गई. पांचवां व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है. इस बीच, कोई घायल नहीं हुआ है. बचाव अभियान जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. मैं लगातार संपर्क में हूं.’

Ramban-Reasi Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया. उन्होंने बताया कि परिवार के सातों सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान नजीर अहमद (38), उसकी पत्नी वजीरा बेगम (35) और उनके बेटों बिलाल अहमद (13), मोहम्मद मुस्तफा (11), मोहम्मद आदिल (आठ), मोहम्मद मुबारक (छह) और मोहम्मद वसीम (पांच) के रूप में हुई है.

जम्मू-कश्मीर न्यूज: भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में यात्रियों की मदद के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. पहली ट्रेन 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे जम्मू से दादन (मऊ) के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन लुधियाना,नई दिल्ली,ग्वालियर और भोपाल होते हुए जाएगी। इसमें फर्स्ट एसी,सेकेंड एसी, थर्ड एसी,थर्ड एसी इकोनॉमी,स्लीपर और जनरल के डिब्बे होंगे. दूसरी ट्रेन 30 अगस्त को शाम 5 बजे जम्मू से छपरा के लिए निकलेगी।यह लुधियाना, मुरादाबाद, गोंडा और बस्ती होकर जाएगी. इसमें भी एसी, इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं. रेलवे ने बताया है कि दोनों ट्रेनों के प्रस्थान समय अस्थायी हैं और हालात के हिसाब से बदल सकते हैं.

रामबन आपदा LIVE: जानकारी सामने आई कि शनिवार तड़के राजगढ़ इलाके में बादल फटा, जिससे कुछ गांव चपेट में आ गए. इस घटना ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. तेज बहाव के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, कुछ पूरी तरह बह गए. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रभावित क्षेत्र से तीन शव बरामद किए गए हैं. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. इसके अलावा, पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विस्थापित परिवारों को आश्रय देने और भोजन, पानी और बुनियादी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं.अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी. Reasi Cloudburst Live News: जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. रियासी में आई आपदा में 7 मरने वालों में से 5 बच्चे हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हाहाकार मचा है. सभी अपनों को मलबों में ढूंढ रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है.

Ramnban Cloudbrust Update: रामबण में बादल फटने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रामबन के राजगढ़ में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर तबाह हो गए हैं. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *