देवकुमार बिरको रवीन्द्रनाथ टैगोर गौरव सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
व्याख्याता देवकुमार बिरको को रवीन्द्रनाथ टैगोर गौरव सम्मान प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है । बृजलोक साहित्य कला व संस्कृति अकादमी फतेहाबाद आगरा , उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए गए एक समारोह में देवकुमार बिरको को शिक्षा , संस्कृति , हिंदी साहित्य सेवा , कला , शोध ,समाज सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान हेतु संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा के द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
देवकुमार बिरको शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते है । देवकुमार बिरको को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर 4 बार , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1 बार एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर 3 बार सम्मानित किया जा चुका है । देवकुमार बिरको अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय है । शिक्षाविद होने के साथ – साथ देवकुमार बिरको जी समाज सेवी भी है ।