तेजादशमी पर कुंवाडा तेजाजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
संवाददाता प्रभुलाल लोहार
भीलवाड़ा, तेजादशमी के अवसर पर गुलाब बाग के निकट कुंवाडा तेजाजी मन्दिर में मेला आयोजित हो रहा जिसमें सेकंडों कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे श्रद्धालु तेजाजी महाराज के स्थान पर नारियल प्रसाद चढ़ा रहे हैं व अपने परिवार की सुख समृद्ध और खुशहाली की कामना कर रहे हैं व क्षेत्र ले लोगो ने बताया कि यहां पर इस मेले का विशेष महत्व है कि यहां ज़हरीले जीव जंतुओं ने डसा हो उन लोगों का इलाज़ होता है तेजाजी महाराज के नाम की तांती (धागा) बांधने से सभी रोगों का निवारण हो जाते हैं और साथ ही श्रद्धालु तेजाजी महाराज के दर्शन का लाभ लेते है