धनबाद : जोडाफाटक घर से नकली शराब बरामद हुई
धनबाद उत्पादन विभाग को एक बडा सफलता मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे नकली विदेशी शराब बरामद की गई धनबाद आयुक्त उत्पादन विभाग धनबाद ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार मे खपाने के योजना थी विभिन्न प्रकार के ब्रांड है और करीब 22 पेटी शराब जब्त हुई है जिसे टीम ने अपनी सक्रियता से विफल करने मे सफल रही कारोबारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया उत्पादन विभाग धनबाद लगातार नकली शराब बनाने वाले कारोबारियों पर नजर रख रही है