Latest

धनबाद : रेलवे की बाउंड्री को हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share News
4 / 100

धनबाद, (दीपक कुमार), बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी आज धनबाद रेल मंडल कार्यालय पहुंचकर DRM कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कर कतरास स्टेशन में प्रधानमंत्री अमृत भारत योजना अंतर्गत स्टेशन से मुख्य सड़क चौड़ीकरण को लेकर बाधक बन रही रेलवे की बाउंड्री को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

कोयलांचल के छात्रों एवं कामगारों को ध्यान में रखते हुए विधायक ने कहा कि सुबह अगर ट्रेन धनबाद से खुलेगी तो हमारे क्षेत्र के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि सुबह लोग धनबाद आते है और शाम तक घर लौटते है इसलिए धनबाद चन्द्रपुरा डीसी पैसेंजर के समय में बदलाव कर सुबह चन्द्रपुरा से 7:00 बजे रवाना करने एवं धनबाद से 2:00 बजे चन्द्रपुरा के रवाना करने का आग्रह किया ताकि चन्द्रपुरा दुग्धा जमुनिया टांड, फुलवारटांड़, सोनारडीह कतरास, सिजुआ बांसजोड़ा क्षेत्र के छात्र छात्राएं धनबाद के संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर एवं बाकी लोग अपने अपने काम निपटा कर वापस अपने घर आ सके इस पर DRM साहब ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *