धनबाद : परिवार अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठा
धनबाद (दीपक कुमार), रणधीर वर्मा चौक मे पांच दिनों से आठ नौ परिवार धनबाद के बीचो बीच धरने पर बैठी है पर इनकी अनदेखी करने में किसी ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी क्या नेता, क्या समाज सेवी संस्थाएं,क्या विपक्ष,और क्या जिला प्रशासन सबको धिक्कारते हुए ये तस्वीर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जिसे देखकर किसी को भी दया आ जाए परंतु सरकार, विपक्ष मानवाधिकार,बाल संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन को ये नजर नहीं आती।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय सिंह और पूर्व जिला अध्यक्ष विजय झा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए और सभी को धिक्कारते हुए कहा की बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के दबंगई से डर कर कोई इनकी सुध लेने वाला नही है ।