धर्मेंद्र की हालत गंभीर, हेमा मालिनी का अफवाहों पर फूटा गुस्सा…
दिल्ली. बीते दिन सोमवार को धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए सभी से अपील की है. फिलहाल दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत पूछने के लिए फैमिली उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंची हैं, साथ ही सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा भी उनसे मिलने पहुंचे. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने पहले उनकी सेहत को ‘स्थिर’ बताया था. अब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर पोस्ट किया है, जिसमें अफवाहों पर उनका गुस्सा फूटा है.
फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर अपडेट देते हुए लिखा, जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं. इन सब चीजों का ट्रीटमेंट पर असर पड़ रहा है.यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता का ख्याल करें.’
धर्मेंद्र का चल रहा ट्रीटमेंट
फिलहाल धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट जारी है, खबरों की माने तो वह वह रिस्पॉन्स भी कर रहे हैं.लेकिन देओल परिवार की ओर से अब तक किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की सर्जरी भी कराई थी.बीते दिन से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इंडस्ट्री के कई स्टार भी उनका हाल चाल जानने के लिए एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं.
धर्मेंद्र इस वक्त ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुबह होते ही अस्पताल पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उनकी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई . पापा धर्मेंद्र से मिलने के लिए सनी देओल अपने दोनों बेटों राजवीर और करण, बॉबी देओल और ईशा देओल पहुंच चुकी हैं.
धर्मेंद्र की लव लाइफ हमेशा खुर्खियों में रही हैं. साल 1954 में एक साधारण पंजाबी लड़के धर्मेंद्र सिंह देओल ने जब प्रकाश कौर से शादी की, तब न धरम पाजी बॉलीवुड में थे और न ही उनके पास कोई स्टारडम था.उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा कैमरे से दूर रहीं. प्रकाश उनके घर की लक्ष्मी बनीं, चार बच्चों की मां बनीं. धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी के बारे में सिर्फ एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी सादगी, गरिमा और धैर्य उनकी पहचान थी. उन्होंने कहा था कि मैंने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी. प्रकाश मेरी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन हैं. धर्मेंद्र की हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई हैं. फैंस उन्हें लेकर दुआ कर रहे हैं. स्टार इस वक्त ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.वह डॉक्ट्स की निगरानी में हैं. इसी बीच उनका दशहरे वाला पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘तमाम भाई-बहनों को, बच्चों को दशहरा की शुभकामनाएं. भगवान आपको लंबी और अच्छी सेहत दे, खुशियां दे और अब आप नए बन के रहें, तब तो तरक्की ही तरक्की है.’
89 साल के धर्मेंद्र अभी ठीक हैं. पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र की निधन की अफवाह ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. हालांकि, उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगाया और कहा कि पापा अस्पताल में हैं और ठीक हो रहे हैं.

