धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर बोले-फेफड़ों में धूल भरी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज आठवां दिन है। लगातार तीसरे दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बुखार, बीपी और सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्होंने बीच सड़क पर ही आराम किया। धीरेंद्र शास्त्री सड़क पर लेटे नजर आए। लोगों ने उन्हें गमछे से हवा किया।
इससे पहले मथुरा में दूसरे दिन बाहुबली राजा भैया धीरेंद्र शास्त्री का हाथ पकड़कर चलते दिखे। दोनों ने हाथ उठाकर जयकारे भी लगाए। सड़क पर बैठकर खाना खाया। इसके अलावा महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया भी पहुंची हैं।
इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-

उनके पढ़े-लिखे डॉक्टर भी बम फोड़ते हैं। बताइए, उस डॉक्टर को क्या कमी है? पैसा भी खूब था, 8 एकड़ जमीन थी, बंगला था। फिर भी वह क्या कर रहा है? क्योंकि उनकी तालीम यानी शिक्षा नीति में लिखा है कि अगर तुम ऐसा करोगे तो 72 हूरों के पास जाओगे।”
आज 16 किमी की पदयात्रा चलेगी। इसमें हजारों लोग शामिल हैं। करीब 2 किलोमीटर तक सड़क पर सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आई। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसपी अनुज चौधरी खुद मोर्चे पर तैनात हैं।
मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा चार दिन में पूरी होगी और 16 नवंबर को इसका समापन होगा। गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा होते हुए यात्रा मथुरा बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुई थी। प्रवेश के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित हैं। हमें डरने की जरूरत नहीं है… पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए।”

