News

राज्य में जातीय जनगणना,OBC आरक्षण सीमा बढ़ाने पर चर्चा

Share News

राँची,(सद्दाम हुसैन), झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने रांची में प्रवास पर रहें पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी चेयरमैन व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय यादव से रेडिशन ब्लू होटल में शिष्टाचार मुलाकात कर झारखण्ड में ओबीसी समाज के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया !

कैलाश यादव ने कैप्टन अजय यादव को बताया कि देश का प्रथम राज्य झारखंड है जहां ओबीसी सबसे ज्यादा लगभग 60-65 फीसदी आबादी है उसके बावजूद यहां ओबीसी को मात्र 14 फीसदी आरक्षण मिल रहा है जो की काफी चिंतनीय विषय है !
यादव ने कैप्टन से बताया कि वर्ष 15 नवंबर 2000 को झारखंड निर्माण के उपरांत राज्य में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता था लेकिन प्रथम तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली सरकार बीजेपी,आजसू,जेडीयू की सरकार ने ओबीसी वर्ग का 27 से घटाकर 14 फीसदी आरक्षण में कटौती कर दिया गया जिस कारण अभी तक लगभग 20 लाख लोग नौकरी पाने में असमर्थ रहे !
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातीय जनगणना और ओबीसी का आरक्षण सीमा बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं इसलिए आप झारखंड सरकार पर दबाव बनाकर राज्य में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण और जातीय जनगणना अविलंब लागू करने को कहें ! वार्ता के दौरान कैप्टन अजय यादव ने कैलाश यादव को कहा कि निश्चित रूप से यह विषय पर आपका सुझाव स्वागत योग्य है जल्द ही राहुल गांधी जी और झारखंड सरकार को अवगत कराएंगे !
मौके पर ओबीसी आरक्षण मंच के महासचिव सुधीर गोप मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *