नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरण
गढ़ाकोटा। (राधेलाल साहू) नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज परिषद परिसर में युवा नेता भैया अभिषेक भार्गव (दीपू भैया) के मुख्य आतिथ्य में हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार एवं भैया पं. गोपाल भार्गव जी द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत माह अगस्त एवं सितंबर में स्वीकृत 50 पात्र हितग्राहियों को वृद्धावस्था, विधवा एवं निशक्तजन पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
साथ ही, अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 15 पात्र मृतकों के परिजनों को ₹5000-₹5000 की नकद सहायता राशि, कुल ₹75,000, प्रदान की गई।
भैया पं. गोपाल भार्गव जी के सहयोग से प्रत्येक पात्र परिवार को शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता, समस्त पार्षदगण, नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।