यूपी में 14 जिलों के DM, 3 कमिश्नर बदले, 31 IAS के ट्रांसफर
योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात 31 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें 14 जिलों के डीएम और 3 मंडलों के कमिश्नर हैं।
मेरठ, आगरा, अलीगढ़ मंडल में नए कमिश्नर बनाए गए। मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार की 5 साल बाद फिर सीएम ऑफिस में एंट्री हो गई। सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।
सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ डीएम विशाख जी और राकेश कुमार की जगह बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। सुहास एलवाई से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का कार्यभार वापस ले लिया है। अब उनके पास सिर्फ सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार रहेगा।’
1 जनवरी को 2009 बैच के 38 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव और जिलाधिकारी स्तर से सचिव स्तर पर प्रमोशन हुआ था। इनमें 18 अफसर सीधे IAS थे, जबकि 20 अफसर PCS से प्रमोट होकर IAS बने। इनमें से कुछ अफसरों को 2 और 7 जनवरी को जारी तबादला सूची में सचिव या उसके समकक्ष पद पर पोस्टिंग दी गई थी।
विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के चलते निर्वाचन आयोग ने डीएम के तबादले पर रोक लगा रखी थी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद अब 14 जिलों के डीएम बदले गए। जो डीएम बदले गए हैं, उनमें से अधिकांश प्रमोशन के बाद सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं।
बताया जा रहा है कि IAS की इस ट्रांसफर लिस्ट में सीएम योगी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की चली है। अधिकांश अफसर गोयल की पसंद से ही डीएम और कमिश्नर बने हैं। गोयल की पसंद से ही सूर्यपाल गंगवार को एक बार फिर सीएम ऑफिस में एंट्री मिली। गंगवार पहले भी सीएम के विशेष सचिव रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव मनोज सिंह के रिटायरमेंट के बाद एसपी गोयल यूपी के मुख्य सचिव बन सकते हैं। ऐसे में अभी से गोयल की पसंद से अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है।
इस लिस्ट में लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह की पोस्टिंग ने चौंकाया। सूर्यपाल गंगवार के पिता के नाम से जमीन का एक बड़ा मामला सामने आया था। वहीं, कानपुर में राकेश कुमार सिंह के डीएम आवास के कम्पाउंड में महिला की लाश गाड़ी गई थी। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों को साइड पोस्टिंग दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के सचिव जैसी अहम पोस्टिंग मिली है।
31 ट्रांसफर की इस लिस्ट में नरेंद्र प्रसाद पांडेय का नाम भी है। 15 दिन में उनका 3 बार ट्रांसफर किया जा चुका है। 1 जनवरी को 2009 बैच के आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नति दी।
2 जनवरी को नरेंद्र प्रसाद पांडेय को कृषि उत्पादन आयुक्त के विशेष सचिव से सचिव ग्राम विकास बनाया। लेकिन ग्राम विकास विभाग में उन्हें जॉइन नहीं करने दिया गया।
7 जनवरी को फिर एक तबादला सूची में उनका ट्रांसफर सचिव नियोजन, महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर किया। लेकिन विभाग के प्रमुख सचिव ने शासन में बात कर किसी अन्य अफसर को सचिव लगाने का आग्रह किया। अब नरेंद्र प्रसाद को वहां से हटाकर राजस्व परिषद में सचिव बनाया गया है।
नरेंद्र पांडेय को पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। उन पर एक महिला से अभद्रता करने का आरोप लगा था। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें निलंबित करने की सिफारिश राज्य सरकार से की थी। उसके बाद से वह राजस्व मंडल और कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में ही तैनात रहे।