लखनऊ-वाराणसी समेत 15 जिलों के डीएम बदले जाएंगे, यूपी के 48 IAS का जल्द होगा प्रमोशन
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जनवरी में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा। 2009 बैच के 41 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव (डीएम) रैंक से सचिव रैंक में पदोन्नति मिलेगी। इनमें लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद और मथुरा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, सात सचिव रैंक के अफसरों को प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन मिलेगा।
प्रदेश में 2025 में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित करीब 24 से अधिक आईएएस रिटायर्ड होंगे। 48 आईएएस अफसरों को पदोन्नति मिलेगी।
विशेष सचिव और डीएम स्तर के 41 आईएएस सचिव रैंक में पदोन्नत होने के बाद कई विभागों में निदेशक और विशेष सचिव भी बदले जाएंगे।
करीब पंद्रह से अधिक जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जाएंगे। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 4 साल प्रोबेशन और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा। शासन के सूत्रों के मुताबिक सरकार पंचायत चुनाव 2026 और विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर अफसरों की पोस्टिंग करेगी।
इन अफसरों को मिलेगी सचिव रैंक
- सौरभ सक्सेना, निदेशक भारत निर्वाचन आयोग
- सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ
- अदिति सिंह, निदेशक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
- डाॅ. रुपेश कुमार, महानिरीक्षक पंजीयन स्टांप
- अनुज कुमार झा, निदेशक नगरीय विकास
- माला श्रीवास्तव, निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म
- नितिन बंसल, आयुक्त वाणिज्य कर
- मासूम अली सरवर, एमडी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
- विजय किरण आनंद, कुंभ मेला अधिकारी
- भानुचंद्र गोस्वामी, राहत आयुक्त
- प्रकाश बिंदु, एमडी, यूपी एससीआईडीसी
- एस.राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी
- विवेक, विशेष सचिव गृह एवं जेल
- भूपेंद्र सिंह चौधरी, निदेशक दिव्यांगजन विभाग
- वैभव श्रीवास्तव, विशेष सचिव जेल एवं गृह
- अजीत कुमार, विशेष सचिव एपीसी शाखा
- ब्रजेश नारायण सिंह, आयुक्त सहकारी समितियां
- राकेश कुमार मिश्रा, आयुक्त डेयरी
- रमाकांत पांडेय, एमडी जल निगम शहरी
- अनुराग पटेल, विशेष सचिव राजस्व
- आनंद कुमार सिंह, एमडी पीसीडीएफ
- रामकेवल, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
- राजेश कुमार द्वितीय, विशेष सचिव खेल
- मार्कंडेय शाही, श्रम आयुक्त
- अविनाश कृष्ण सिंह, डीजी प्राविधिक शिक्षा
- राजेश कुमार, डीजी मत्स्य
- प्रमोद कुमार उपाध्याय, सचिव रेरा
- जगदीश, एमडी यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन
- संगीता सिंह, सीईओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- अखिलेश कुमार मिश्रा, संयुक्त आयुक्त चुनाव
- अनिल कुमार, निदेशक सूडा
- इंद्र विक्रम सिंह, डीएम गाजियाबाद
- हीरालाल, विशेष सचिव सिंचाई
- शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम मथुरा
- राकेश कुमार सिंह, डीएम कानपुर नगर
- अमरनाथ उपाध्याय, विशेष सचिव दिव्यांगजन विभाग
- डॉ. अनिल कुमार सिंह, विशेष सचिव जेल एवं गृह
- साहब सिंह, सदस्य राजस्व परिषद
- मानवेंद्र सिंह, डीजी आयुष
- अटल कुमार राय, निदेशक पंचायतीराज
- नरेंद्र प्रसाद पांडेय, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर नगर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय सचिव रैंक में पदोन्नत हो जाएंगे। ऐसे में जनवरी-फरवरी के बीच करीब 15 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए जाएंगे।