कर लें ये खास टोटके, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से बरसेगा धन
अयोध्या: हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय और टोटका भी करते हैं. ऐसे ही एक चमत्कारी उपाय आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे जिसको करने से साक्षात माता लक्ष्मी के भी दर्शन होंगे और पूरे साल धन की वृद्धि होगी. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को प्रतिवर्ष दीपावली का पर्व मनाया जाता है और इस वर्ष दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की शाम के समय विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना होती है और पूजा आराधना के बाद अगर आप कुछ टोटके करते हैं, तो ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, मान्यता के अनुसार माता रानी के दर्शन भी होते हैं
दीपावली का नाम लेते ही मन में एक अलग सी उमंग जागृत हो जाती है. प्रत्येक सनातनी दुनिया के किसी भी कोने में हो वह इस पर्व को मानता है. दीपावली में कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय किए जाते हैं जिसे करने के बाद धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं.
दीपावली की रात्रि में अगर भगवती महालक्ष्मी का दर्शन करना चाहते हैं. तो शाम 7:00 बजे एक शुद्ध लाल रंग का आसान डालकर स्नान कर श्वेत वस्त्र धारण करें कमल गट्टे की माला लेकर सामने दीपक जलाएं.
माता लक्ष्मी को लाल गुलाब के फूल अर्पित करना चाहिए और पंचमेवा का भोग लगाकर. “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः” मंत्र का जाप करें
जप करते समय आपका ध्यान भटकना नहीं चाहिए .अगर आपने यह टोटका कर लिया तो ब्रह्म मुहूर्त की प्रथम बेला में माता लक्ष्मी का दर्शन संभव है माता लक्ष्मी किसी भी रूप में दर्शन दे सकती हैं.