Technology

 क्या वाकई YouTube से कमाई शुरू हो जाती है? जानिए पूरी सच्चाई

दिल्ली । YouTube पर पैसे कमाने का सपना कई लोग देखते हैं, लेकिन क्या सिर्फ 1000 सब्सक्राइबर्स से कमाई शुरू हो जाती है? इसका सीधा जवाब है – नहीं। YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ 1000 सब्सक्राइबर्स होना काफी नहीं है। इसके साथ ही पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉच टाइम होना भी जरूरी है। इसके बाद ही आप YouTube Partner Program (YPP) में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, चैनल को YouTube की सभी गाइडलाइन्स और पॉलिसी का पालन करना चाहिए और AdSense अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।

YouTube से कमाई के कई तरीके
YouTube से कमाई के कई तरीके होते हैं। वीडियो पर चलने वाले विज्ञापन (Ad Revenue) इसका सबसे आम तरीका है, लेकिन इसके अलावा भी आप Channel Memberships, Super Chat, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और Affiliate Marketing जैसे जरिए से भी कमाई कर सकते हैं। कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके व्यूअर्स किस देश से हैं – अमेरिका और यूरोप जैसे देशों से आए व्यूज़ पर मिलने वाला CPM भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है।

YouTube पर कमाई एक लंबी प्रक्रिया है
याद रखें, YouTube पर कमाई एक लंबी प्रक्रिया है जो सब्र और लगातार अच्छे कंटेंट से ही मुमकिन है। सिर्फ 1000 सब्सक्राइबर्स के बाद कमाई का रास्ता तो खुलता है, लेकिन असली कमाई तभी होती है जब व्यूज, इंगेजमेंट और कंटेंट की क्वालिटी लगातार बढ़ती रहे। अगर आप क्रिएटिव हैं और ऑडियंस को समझते हैं, तो YouTube आपके लिए एक बढ़िया करियर प्लेटफॉर्म बन सकता है।\

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *