google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
General

क्या तेज धूप में बाइक खड़ी करने से उड़ जाता है पेट्रोल, जानिए क्या है सच्चाई

गर्मियों में बाइक की देखरेख करना बेहद जरूरी है. तेज धूप में बाइक खड़ी करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. बाइक गर्म हो जाने के कारण हादसे भी हो सकते हैं. तेज धूप में बाइक को खड़ा रखने से काफी दिक्कतें होती हैं. ज्यादा समय तक बाइक धूप में खड़ी रहे तो पेट्रोल का नुकसान होता है. पेट्रोल टंकी गर्म होने पर पेट्रोल गर्म हो जाती है जिससे माइलेज भी कम हो जाता है.

तेज धूप में ज्यादा समय तक बाइक खड़ी रहे तो उसका असर बाइक के कलर पर पड़ता है. धूप में बाइक का ओर्जिनल कलर डाउन होता है, जिससे बाद में जल्दी ही बाइक की शाइनिंग चली जाती है.
अगर आपकी बाइक ज्यादा समय तक धूप में खड़ी रहे तो इसका सीधा असर आपकी बाइक की माइलेज पर पड़ सकता है. बाइक गर्म होने से अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा.
अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि धूप में बाइक खड़ी करने से पेट्रोल उड़ जाता है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है. बाइक की टंकी से पेट्रोल नहीं उड़ता है, लेकिन फिर भी हमें बाइक को धूप में खड़ा करने से बचना चाहिए.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *