google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Religion

क्या तुलसी सच में देती हैं आने वाले संकटों के संकेत?

Tulsi Pujan Diwas 2025: भारत में हर त्योहार सिर्फ खुशियों का पल नहीं होता, बल्कि एक सीख, एक संदेश और दैवीय सुरक्षा का अहसास भी देता है. हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र माना गया है. इसे पौधा नहीं, बल्कि माता लक्ष्मी का रूप समझा जाता है. इसलिए पुराने समय से ही घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना गया है. माना जाता है कि जहां तुलसी माता का वास होता है, वहां भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और उस घर में कंगाली, झगड़े और गंभीर बीमारियों जैसे संकटों का असर कम हो जाता है. हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस दिन घर-घर में तुलसी की पूजा की जाती है ताकि परिवार पर आने वाले संकटों से बचाव हो सके. आस्था यह भी कहती है कि तुलसी माता सिर्फ रक्षा ही नहीं करतीं, बल्कि आने वाली परेशानी का संकेत भी पहले ही दे देती हैं. अगर किसी घर में तुलसी अचानक मुरझाने लगे, जल्दी सूख जाए या बार-बार किसी कारण से खराब हो, तो इसे चेतावनी माना जाता है कि घर में कोई ऊर्जा से जुड़ा असंतुलन हो सकता है या भविष्य में कठिन समय आ सकता है. तुलसी पूजन दिवस न सिर्फ आध्यात्मिक सुरक्षा से जुड़ा पर्व है, बल्कि इसमें स्वास्थ्य, आयुर्वेद, पर्यावरण और सकारात्मक सोच तक का संगम मिलता है. आयुर्वेद मानता है कि तुलसी अमृत समान औषधि है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और दिमाग को शांत रखती है. इसलिए तुलसी पूजन दिवस हमें प्रकृति, धर्म और जीवनशैली की उस परंपरा की याद दिलाता है जो हमें मन, शरीर और घर-तीनों स्तर पर सुरक्षित रखती है

शास्त्रों के अनुसार यदि घर में तुलसी फल-फूल रही हो, पत्तियां हरी-भरी हों और पौधा तेजी से बढ़े, तो यह घर में सौभाग्य और लक्ष्मी की स्थिरता का संकेत माना जाता है. इसके विपरीत, अगर बिना किसी कारण तुलसी का पौधा कमजोर होने लगे, पत्तियां झड़ने लगें या पौधा सूख जाए, तो यह आने वाले समय में आर्थिक, मानसिक या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का संकेत माना जाता है. कई लोग यह भी बताते हैं कि जब भी घर में कोई झगड़ा या भारी तनाव बढ़ने वाला होता है, तुलसी माता पहले ही संकेत देने लगती हैं, जिससे हम सतर्क रह सकते हैं और समय रहते पूजा-पाठ, दान या आध्यात्मिक उपाय कर सकते हैं.

तुलसी पूजन दिवस का धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व
-तुलसी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माना गया है. इसलिए किसी भी पूजा में तुलसी दल का इस्तेमाल शुभ माना जाता है.
-आयुर्वेद के अनुसार तुलसी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है.
-तुलसी की पत्तियों को रोज चबाने या तुलसी चाय का सेवन करने से तनाव कम होता है, सांस संबंधी दिक्कतें कम होती हैं और मानसिक शांति मिलती है.
-तुलसी का पौधा घर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ाता है और हवा में मौजूद कई हानिकारक तत्वों को फिल्टर करने में मदद करता है. इसलिए इसे घर के लिए प्रकृति का सुरक्षा कवच कहा जाता है

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *