खुर्जा अस्पताल में नशे में धुत युवक का हंगामा
खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में शनिवार को एक युवक ने शराब के नशे में हंगामा किया। युवक ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों से बदसलूकी की, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, युवक देर रात एक महिला, जिसका नाम सुमन बताया जा रहा है, को अस्पताल में भर्ती कराने आया था। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि युवक रात से ही शराब के नशे में था और परिसर में घूम रहा था। उसने स्टाफ और डॉक्टरों से लगातार बदतमीजी की। जब डॉक्टरों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो युवक ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। हंगामे की सूचना मिलने पर खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गई। सूरजमल जटिया अस्पताल के सीएमएस अनिल शर्मा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि युवक रात से ही नशे में था और अस्पताल स्टाफ व डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहा था।