बुलंदशहर में डूडा 10 करोड़ से 96 सड़कें बनाएगा
बुलंदशहर जिले के शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गई है। डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (डूडा) विभाग बुलंदशहर जनपद के 17 नगर निकाय क्षेत्रों में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 96 सड़कों का निर्माण कराएगा। इसके प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं।
प्रभारी डूडा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में लंबे समय से जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायतें मिल रही थीं। इन समस्याओं को देखते हुए डूडा विभाग ने सड़क निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किए हैं।
इन प्रस्तावों के तहत शहरी गरीब बस्तियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि डूडा विभाग का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है।
सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और व्यापारी शामिल हैं।
बेहतर सड़कें बनने से बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी। डूडा विभाग की योजना के अनुसार, निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। संबंधित नगर निकायों के अधिकारियों को क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने इस प्रस्तावित योजना का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से खराब सड़कों के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यदि यह योजना जल्द धरातल पर उतरती है, तो शहरी क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी।

