google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
General

कोहरे के कारण कार चलाते समय नहीं दिख रहा सड़क पर कुछ भी साफ

How to remove fog from car windscreen: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, सड़कों पर सुबह के समय कोहरा छाने लगा है. ऐसे में ड्राइव करते समय काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है. सर्दियों में इस कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं. सड़क पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे ड्राइव करने वाले को कुछ भी क्लियर नहीं दिखता है. यदि आप भी कार चलाकर ऑफिस या काम पर कहीं जाते हैं, तो कार के शीशे पर जमी भाप को ऐसे करें साफ.

कार के शीशे पर जमी भाप को साफ करने के उपाय (sardi me car ka sheesha kaise saaf kare)

– यदि आप सुबह जल्दी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने के लिए कार से निकलते हैं तो फिर आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी. सर्दियों में सड़कों पर घने फॉग के कारण कुछ भी साफ नहीं दिखता. कार के सामने वाले शीशे पर भाप बनने से ड्राइव करना मुश्किल हो जाता है. भाप को बार-बार पोछना पड़ता है तो आप एसी को डीफ्रॉस्ट मोड में ऑन कर लें. इससे अंदर की नमी कम होगी और शीशे पर भाप भी नहीं बनेगा.

– एक बेहद ही धांसू और आसान सा उपाय है, जिसके बारे में पहले आपने नहीं सुना होगा और ना ही इस्तेमाल किया होगा. इसमें आपको किसी भी कंपनी का एक शैम्पू का पाउच लेना है. अब शैम्पू को कार साफ करने वाले कपड़े पर लगा दें. कपड़ा गंदा ना हो. शैम्पू को अच्छी तरह से कपड़े पर फैला लें और इससे शीशे को पोछें. साथ में दोनों तरफ लगी मिरर को भी इससे साफ करें. आपके कार के शीशे पर बिल्कुल भी भाप नहीं बनेगा. इस ट्रिक को आजमाकर जरूर देखें.
– अपनी खिड़कियों को बीच-बीच में थोड़ी सी खोलते रहें, इससे भी अंदर-बाहर के टेम्परेचर और हवा के बीच बैलेंस बना रहेगा, जिससे शीशे पर भाप नहीं बनेगा और आसानी से हट भी जाएगा.

– थोड़े-थोड़े गैप में वाइपर चलाते रहें. विंडशील्ड वॉशर का इस्तेमाल भी करना जरूरी है, ताकि भाप हट जाए.

– कार में हमेशा साफ और लिंट-फ्री कपड़े रखें. ये माइक्रोफाइबर युक्त कपड़े शीशे को सही तरीके से साफ करते हैं और निशान भी नहीं पड़ते.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *