google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के प्रसास से जाम मुक्त होगा शहर, बाईपास की मांग

बुलंदशहर के खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने खुर्जा में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे से जेवर मार्ग तक 4 किलोमीटर लंबे बाईपास की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विधायक को बाईपास निर्माण का आश्वासन दिया है। बाईपास बनने से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

विधायक ने बताया कि खुर्जा नगर में जेवर अड्डा चौराहे से खुर्जा जंक्शन तक का मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है। इस मार्ग से जेवर-नोएडा और अलीगढ़-गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों का दबाव बना रहता है। यह मार्ग खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन, जेवर एयरपोर्ट और पाटरी इकाई जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ता है। वर्तमान में यातायात के दबाव के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *