Earthquake : 4 घंटे में 9 बार कांपी धरती, झटकों से सहमा राजकोट
Earthquake News: गुजरात की धरती लगातार डोल रही है. ऐसा लग रहा है जैसे किसी बड़े खतरे की आहट हो. जी हां, गुजरात के राजकोट में आज कई बार धरती कांपी है. राजकोट जिले में महज 4 घंटे में भूकंप के 9 झटके महसूस किए गए. भूकंप के इन झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि यह किस तरह का खतरा है. भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं. बार-बार घरों से बाहर निकलकर भागते हैं.
गुजरात के राजकोट जिले के उपलेटा इलाके में आज यानी शुक्रवार सुबह से ही भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. उपलेटा इलाके में 4 घंटे के भीतर भूकंप के 9 झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता दर्ज की गई. आज यानी शुक्रवार सुबह 6.19 बजे भूकंप का पहला झटका आया. इसे लोगों ने अच्छे से महसूस किया. इसके बाद सुबह एक घंटे के भीतर 6 भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 से 3.8 दर्ज की गई.
इससे पहले गुरुवार रात को भी 8.43 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. सभी भूकंप का केंद्र उपलेटा से 27 km के आस पास रहा है. उपलेटा के अलावा धोराजी ओर जेतपुर में भी झटके महसूस हुए हैं. स्थानिय लोगों में डर का माहोल है. फिलहाल, पालिका की टीम जांच के लीए पहुंची है और लोगों से न डरने की अपील की गई है. लोगों को सचेत रहने की प्रशासन ने अपिल की है. डर का आलम यह है कि भूकंप के चलके जेतपुर की स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

