Latest

पन्ना। फर्जी रजिस्ट्री का नामांतरण रोकने के लिए दिया ज्ञापन

Share News
1 / 100

पन्ना पवई (संतोष चौबे). पन्ना जिले की सिमरिया तहसील अंतर्गत का है जहां फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर नामांतरण करने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी लगते ही सिमरिया क्षेत्र के किसानों द्वारा तहसीलदार सिमरिया को ज्ञापन सोपा गया की प्रतिपाल सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह जादौन सिंह ग्राम पोस्ट खुरा तहसील मेहगांव जिला भिंड मध्य प्रदेश द्वारा कन्हैया लाल पिता छोटेलाल जाति दुबे निवासी हीरापुर तहसील सिमरिया जिला पन्ना द्वारा अपनी जमीन को कभी नहीं बेची न ही इनको जानते हैं क्रेता द्वारा फर्जी वोटर आईडी बनवाकर संतोष कुमार शुक्ला स्टांप पेपर वेंडर पन्ना से स्टांप खरीदे गए पता लगाने पर जानकारी प्राप्त हुई की स्टांप में वेंडर के हस्ताक्षर सही है लेकिन उप पंजीयक पवई से जानकारी प्राप्त हुई की रजिस्ट्री क्रमांक 21/01/2010 में इस नाम के क्रेता एवं विक्रेता का कोई रिकॉर्ड पंजी में दर्ज नहीं होना पाया गया जिसकी लिखित जानकारी उप पंजीयक पवई द्वारा दी गई है दिनांक 14 /12/ 2023 को क्रेता द्वारा रामकुमार गर्ग तहसील कार्यालय सिमरिया में उक्त रजिस्ट्री का नामांतरण करने के लिए आवेदन लगाए जाने की गोपनीयता से हम लोगों को जानकारी प्राप्त हुई जिससे मुझे फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त हुई जबकि इनका बंटवारा 2017 में हो चुका है उन्होंने उन्होंने तहसीलदार सिमरिया से मामले की जांच कार्यवाही करने की मांग की अन्य किसानों द्वारा भी इसी प्रकार के आवेदन तहसीलदार सिमरिया को सौंप गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया से लगे हुए हीरापुर सिमरिया बोदा चिखला के किसानों की जमीन की भी इसी रजिस्ट्री इसी तरह कराई गई हैअनिल अग्रवाल किसान 14 दिसंबर 2023 को जब मैं अपने व्यक्तिगत काम से तहसील कार्यालय पहुंचा तो मुझे वहां पर दमोह से नामांतरण की फाइल लिये गर्ग जी मिले जो सिमरिया चिखला हीरापुर मुराछ कोठी ऐसे चार पांच गांव 10 रजिस्ट्री लिए हुए थे जो की नामांतरण करने आए थे जिसमें मेरे चाचा कंछेदी अग्रवाल की भी रजिस्ट्री थी मैंने पता किया तो उन्होंने अपनी जमीन कभी नहीं बेंची उनकी सात बेटियां हैं जिसमें उस जमीन का बंटवारा हो चुका है इस कारण मैंने भी फर्जी रजिस्ट्री के खिलाफ आवेदन दिया हैआज मुझे छह आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें रजिस्टर विक्रय पत्र फोटो कॉपी के साथ आपत्ति आई है जो की सिमरिया हीरापुर से संबंधित है जिसकी में जांच कर रहा हूं जो भी तथ्य सामने आएंगे गुण दोष के आधार पर उसपर कार्यवाही की जाएगी फिर हाल मेरे द्वारा नामांतरण रोक दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *