बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत निबन्ध प्रतियोगिता आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम सुजातनगर के महर्षि दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन बाल आश्रम विराटनगर संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्व प्रथम विजेता अमित गुर्जर, द्वितीय रेखा डोई व तृतीय स्थान पर प्रिया स्वामी रही, जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सिंहराम गुर्जर ने कहा की बाल-विवाह न सिर्फ अपराध है बल्कि एक अभिशाप भी है। जिसे मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। वहीं बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी प्रदान कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और कहा समझाईस के बाद भी कोई कानून कि अवहेलना करे तो अपनी नजदीकी पुलिसथाना में सूचना दे अथवा चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस दौरान सीमा स्वामी, राकेश यादव, पूरणमल स्वामी, दिलीप स्वामी, उमेश सिंह, सुल्तान स्वामी आदि मौजूद रहे।