एटा : अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
एटा के अलीगंज कस्बे में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध मेडिकल संस्थानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला क्षय रोग अधिकारी लोकमन और सीएमएस सुरेश चंद्रा की टीम ने सराय अड्डा स्थित एक अवैध अस्पताल में छापा मारा।
यह अस्पताल एक सुनसान गली में चलता था, जहां गर्भवती महिलाओं के आपरेशन भी किए जाते थे। छापेमारी के समय दो महिलाएं एक सप्ताह से भर्ती थीं, जिनका आपरेशन किया गया था। टीम ने इन महिलाओं को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलीगंज के अमरोली गांव में भी कार्रवाई की। यहां दो अवैध क्लीनिक और एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गए। सराय अड्डा स्थित अशोका अस्पताल, डॉ एस के सरकार बंगाली चिकित्सक, अनुज मेडिकल और निर्दोष क्लीनिक को सरकारी ताला लगाकर सील कर दिया गया।
जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैब संचालित हैं। इनमें से अधिकांश में न तो फायर सेफ्टी के मानक पूरे होते हैं और न ही मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था है। अग्निशमन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आवश्यक एनओसी भी नहीं ली गई है।