एटा : दरोगा की दबंगई, रोजगार सेवक को पीटा
यूपी के एटा में दरोगा ने चोरी के शक में रोजगार सेवक को पकड़कर पीट दिया। उसे गालियां दीं और 3 थप्पड़ जड़े और धक्का दे दिया। धमकाया-तेरे जैसों की गुलामी नहीं करता। घर जाने के लिए तैयार बैठा हूं। फोन मिला ले, नौकरी से निकलवा दे। तेरी नेतागिरी और बदमाशी निकाल दूंगा।
इस दौरान युवक हाथ जोड़ता रहा। आसपास के लोगों ने रोजगार सेवक को छुड़ाया। मारपीट के बाद दरोगा उसे उठाकर थाने ले गया, फिर शांति भंग में चालान कर दिया। पूरा मामला शुक्रवार शाम का है, लेकिन वीडियो आज सामने आया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया- अलीगंज कोतवाली में तैनात दरोगा सुरेंद्र मोहन को लाइन हाजिर कर दिया गया। जांच सीओ अलीगंज को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा।

