Latest

एटा : व्यापारियों का ऊर्जा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, बनिया समाज पर की गई टिप्पणी से नाराज 

एटा जिले में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के सदस्यों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का कारण गोरखपुर में हुई एक प्रशासनिक बैठक में ऊर्जा मंत्री द्वारा व्यापारी वर्ग पर की गई टिप्पणी है। मंत्री ने कहा था कि “बिजली विभाग कोई बनिया नहीं है जहां सामान ले आओ और पैसा न दो या बनिया समाज पैसा ले ले और सामान भी न दे”।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी एकत्रित हुए। उन्होंने हाथों में बैनर-पोस्टर थामे और पैदल मार्च निकाला। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों का कहना है कि मंत्री के वक्तव्य से वैश्य समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने देश और प्रदेश को संचालित करने वाले वैश्य समाज को निशाना बनाया है। व्यापारियों ने कहा कि मंत्री शर्मा जातिवाद का विष घोल रहे हैं।

राजेश गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले गोरखपुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अपने विभाग की नाकामी का ठीकरा व्यापारियों पर फोड़ते हुए अपनी गरिमा का उल्लंघन किया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *