google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

लखनऊ में फर्जी IAS गिरफ्तार, यूपी सरकार के कई कार्यक्रमों शामिल हुआ

4 / 100 SEO Score

लखनऊ में बुधवार को पुलिस ने एक फर्जी IAS गिरफ्तार किया है। वह यूपी सरकार के कई कार्यक्रमों में बतौर विशेष सचिव शामिल हो चुका है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों में सेंट्रल से सचिव बनकर शामिल होता था। उसने यह बात पुलिस के सामने भी कबूल की है।

फर्जी IAS की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। वह खुद को अफसर बताकर पहले लोगों को रौब में लेता था फिर उनको ठगता था। वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कारगिल शहीद पार्क के पास सौरभ को पकड़ा गया।

वह पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकतों पर शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई, तो उसके फर्जी IAS अधिकारी होने का पता चला।

लग्जरी गाड़ियों से चलता था, फर्जी पास भी मिला पुलिस ने सौरभ त्रिपाठी के पास से डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कुल 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। जांच में इन गाड़ियों पर लगे सरकारी पास भी फर्जी पाए गए हैं। आरोपी इन गाड़ियों और पदवी का इस्तेमाल कर सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को धोखे में रखता था।

कई राज्यों में कर चुका है ठगी, नेटवर्क की हो रही जांच प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सौरभ ने अलग-अलग राज्यों और जिलों में फर्जी पहचान और दस्तावेजों के जरिए सरकारी सुविधाएं हासिल कीं। साथ ही लोगों से पैसे और अन्य सेवाओं की भी ठगी की। पुलिस अब उसके नेटवर्क और फर्जी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर बनाईं कई फर्जी प्रोफाइल सौरभ त्रिपाठी सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग नाम से एक्टिव था। किसी पोस्ट पर वह खुद को कैबिनेट स्पेशल सेक्रेटरी, भारत सरकार, तो किसी प्रोफाइल पर सेक्रेटरी अर्बन-रूरल डेवलपमेंट यूपी लिखकर वह लोगों को भ्रमित करता था।

जांच में पता चला है कि सौरभ कई सरकारी कार्यक्रमों में भी जा चुका है। वहां बड़े अधिकारियों के बीच फोटो खिंचवाकर उसने अपना रौब जमाया। अपनी कई पोस्ट में उसने खुद को आईएएस ही बताया।

सौरभ न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों में भी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर फर्जी दौरे कर चुका है।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *