बुलंदशहर : नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
बुलंदशहर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अरनिया पुलिस और स्वाट टीम देहात ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी खुरियावली गांव के पास बंबा कैंची पुल के निकट हुई।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नौ पेटी अपमिश्रित शराब, 48 ‘मिस इंडिया’ मार्का के रैपर, एक पैकिंग मशीन, नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है।
इस मामले में थाना अरनिया में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशिन्द्र राघव, श्रीकांत शर्मा और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। ये सभी बुलंदशहर जनपद के निवासी हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नकली शराब बनाने के तरीके का खुलासा किया। श्रीकांत शर्मा और धर्मेंद्र शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में काम करते थे। वे रात के समय ठेकों में रखी फ्रूटीनुमा देशी शराब के पैकेटों से सिरिंज की मदद से शराब निकालते थे।
इस निकाली गई शराब को कौशिन्द्र राघव के साथ मिलकर एक बर्तन में जमा किया जाता था। इसके बाद इसमें केमिकल मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार की जाती थी। इस नकली शराब को खाली रैपरों में भरकर पैकिंग मशीन से पैक किया जाता था। तैयार नकली शराब को फिर एक कार में भरकर अपने ठेके, अन्य शराब के ठेकों और विभिन्न जगहों पर बेचा जाता था।

