डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला किसान नेता गिरफ्तार
शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित आनंद अस्पताल के संचालक से रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने किसान नेता हरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अस्पताल संचालक से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी और हर महीने वसूली की धमकी दी थी।
पीड़ित अस्पताल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। हरेंद्र शर्मा के साथ जुड़े 5-6 अन्य आरोपी अभी फरार हैं। ये आरोपी आसपास के गांवों और शहर के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरेंद्र शर्मा के गिरोह ने पहले भी 6-7 अस्पतालों और कुछ होटलों से मोटी रकम वसूल चुका है। फरार आरोपियों के पुलिस से सांठगांठ करने की खबर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने हरेंद्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।