नेपियर घास उगाने पर किसानो को दिया जा रहा है अनुदान
बरेली: बरेली जिले के किसानों के लिए नेपियर घास (हाथी घास) की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक विशेष अनुदान योजना चला रही है. पात्र किसानों को 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा. इसके साथ ही, विभाग द्वारा नेपियर घास की जड़ें कलमें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.आवेदन करने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध होनी चाहिए.इच्छुक किसान 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पशुओं के लिए चारा होगा तैयार
छोटे बड़े किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए गौशाला संचालक एवं पशु प्रेमियों के लिए सरकार 31 दिसंबर तक इच्छुक आवेदन कर्ताओं से नेपियर घास (हाथी घास) की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.किसान अपना आवेदन क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी या उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. बरेली की गौशालाओं और पशुपालकों के लिए वर्ष भर पौष्टिक हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. नेपियर घास एक बार लगाने के बाद लगभग 5 से 10 वर्षों तक पैदावार देती रहती है और हर 45-50 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन में वृद्धि उच्च प्रोटीन सुपर नेपियर जैसी उन्नत किस्मों में 16% से 18% तक प्रोटीन होता है.जो पशुओं के शारीरिक विकास और दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है.बेहतर स्वाद इसमें 8-10% प्राकृतिक चीनी होती है, जिससे पशु इसे बहुत चाव से खाते हैं. इसके नियमित सेवन से पशुओं के दूध उत्पादन में 20% से 30% तक की बढ़ोतरी देखी गई है.
सीवीओ (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी) डॉ. मनमोहन पांडेय ने बताया कि जिले की गोशालाओं में संरक्षित पशुओं को वर्ष भर पौष्टिक हरा चारा उपलब्ध कराना है. इसके के लिए छोटे किसानों को लाभान्वित करने की योजना शुरू हुई है. इस योजना में ऐसे किसानों का चयन किया जाना है जिनके पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है.यह किसान अपने खेत में नैपियर घास उगा सकते हैं. किसानों ने नैपियर घास की जड़ें विभाग की तरफ से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.यही नहीं, खेत की तैयारी और खाद व सिंचाई आदि के लिए उन्हें 20 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा. यह सहायता राशि संबंधित किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी.

