Latest

फतेहपुर : स्कूल में डीटीटी टीकाकरण के बाद चार छात्राएं बेहोश

Share News

फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में शनिवार को डिप्थीरिया-टीटी (DTT) का टीका लगाया जा रहा था। टीकाकरण के दौरान चार छात्राएं—साफिया, अनामिका, रामप्यारी और अलीना—इंजेक्शन लगते ही बेहोश होकर गिर गईं।

छात्राओं के अचानक बेहोश होते ही स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाई गई और सभी चारों छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि छात्राओं की हालत अब स्थिर है और किसी प्रकार का खतरा नहीं है। संभवतः अधिक गर्मी और घबराहट के कारण चक्कर आए और वे बेहोश हो गईं। इलाज के बाद सभी छात्राएं घर जा सकती हैं।

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बैजनाथ त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में कुल 75 बच्चों को टीका लगाया गया था, जिनमें से सिर्फ चार छात्राएं ही बेहोश हुईं। उन्होंने आशंका जताई कि गर्मी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा रामप्यारी और साफिया ने बताया कि टीका लगने के कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर आने लगा और फिर वे बेहोश हो गईं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति पहले से बेहतर है और उन्हें आराम महसूस हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची और छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *