फतेहपुर : बकरी चोर गैंग का पर्दाफाश
फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में पुलिस और एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान जब एक कार को रोका तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही चिल्लाने शुरू कर दिया कि साहब गोली न चलना। हम भाग नहीं रहे और जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोली तो उसमें चोरी की बकरियों के अलावा तमंचा कारतूस बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
जिले के राधा नगर थाना से उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव और एसओजी टीम प्रभारी विंनोद कुमार यादव राधा नगर थाना क्षेत्र के पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक स्विफ्ट कार में कुछ शातिर अपराधी शहर के ओर किसी घटना को अंजाम देकर जा रहे है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब मुखबिर के बताए गए कार के नम्बर को देखकर कार को रोकना का प्रयास किया। कार सवार बदमाशों ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया।
डिग्गी से मिली चोरी की 7 बकरी
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जैसे ही कार को रोका तो कार सवार तीन बदमाशों ने चिल्लाते हुए कहा साहब गोली मत चलना हम भाग नहीं रहे। पुलिस ने जब कार की डिग्गी खोलकर देखा तो उसके अंदर चोरी कर ले जाई जा रही 7 बकरी मिली।
SP के निर्देश पर कार्रवाई
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान दो तमंचा,कारतूस,4 मोबाइल फोन,1060 रुपये नकद बरामद किया गया है।पकड़े गए शोयब 25 वर्ष के ऊपर 10 मुकदमा, सुहेल पर 11 मुकदमा और असलम के ऊपर 7 मुकदमा अलग अलग थाना क्षेत्र में दर्ज है।
यह लोग गांवों में रैकी करने के बाद बकरी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। लग्जरी कार होने से कोई शक भी नहीं करता था। तीनों बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई किया जा रहा है।