फतेहपुर : विद्यालय के प्रांगण से गई एचटी लाइट, फिर भी बना दिया गया बोर्ड परीक्षा का केंद्र
फतेहपुर (मनीष तिवारी), जहां एक तरफ योगी सरकार बच्चों के भविष्य बनाने के लिए सतर्क दिखाई दे रही है तो वहीं योगी सरकार ने सख्त आदेश जारी किया था कि किसी भी विद्यालय के ऊपर से या फिर विद्यालय के प्रांगण से एचटी लाइट या हाई टेंशन लाइट के तार जाने नही चाहिए अगर किसी भी विद्यालय के ऊपर से या उसके प्रांगण से बिजली का तार निकल रहा है तो उस विभाग के जिम्मेदारों को बिजली के तार हटाए जाने पर खर्च हो रहे व्यय का खाका तैयार कर विद्यालय के ऊपर से बिजली के तार हटाए जाने का फरमान जारी किया।
वही आपको बता दे चलें कि अभी दो महीने बाद यूपी बोर्ड के तहत बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होना है जिसके लिए विद्यालयों के केंद्र की अंतिम सूची तैयार की जा रही है और उन्हीं विद्यालयों को सरकार के निर्देशों पर केंद्र बनाया गया है जो बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत मानक को पूर्ण करते हुए दिखाई दे रहे है हालांकि आपको बताते चलें की जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के बडनपुर स्थित श्री चंद्र देव मौर्य इंटर कॉलेज पिछले कई वर्षों से लगातार यूपी बोर्ड का केंद्र बनाया जा रहा है जो कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए मानक के विपरीत है। वहीं विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इस विद्यालय के प्रांगण के अंदर से 33 हजार हाई वोल्टेज के तार गुजरे हैं और विद्यालय की जहां बिल्डिंग बनी हुई है तो विद्यालय के बिल्डिंग से बिजली के तार गुजरे हुए हैं।
क्या बोले जिम्मेदार
वही संबंधित मामले को लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी की गई तो उन्होंने दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए बताया कि में विद्यालय केंद्रों की जांच एसडीएम साहब ने स्वयं किया है जिसमें उन्होंने जो रिपोर्ट लगाई उसी के आधार पर हम केंद्र बनाएं हैं अगर ऐसी जानकारी है तो विद्यालय की जांच कर आगे की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी!?