google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

फतेहपुर, होटलों में नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है कार्य, श्रम विभाग आराम से सो रहा कुंभकर्णी नींद

फतेहपुर (मनीष तिवारी), जनपद में ऐसे कई होटल हैं जहां नाबालिक बच्चों से दिनभर मजदूरी जैसे कार्य कराया जाता है कई महीने पुरानी मिठाइयों को रखकर ग्राहकों को बेची जा रही है और उन्हीं मिठाइयों को खाकर ग्राहक हो रहे बीमार
होटल में नहीं रहती कभी साफ सफाई,लगा रहता है गन्दगी का अंबार कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का किया जा रहा उपयोग होटल के अंदर जब भी घुसो तो यही लगता है जैसे इंसान अभी हो जाएगा बीमार न साफ सफाई की कोई व्यवस्था और न ही बैठने की कोई व्यवस्था थाने के ठीक पीछे होने के कारण इस होटल में दिनभर दलालों का भी लगा रहता है जमावड़ा खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द जांच कर की जाएगी कार्यवाही पूरा मामला थाना राधानगर के ठीक पीछे स्वीट हाउस का है।।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *