फतेहपुर। कानूनगो पर लगाए गंभीर आरोप
फतेहपुर। विकास खंड बहुआ क्षेत्र के गंभरी गांव के निवासी कपिल सिंह पुत्र विमल कुमार सिंह कानूनगो पर लगाए गंभीर आरोप ,
पीड़ित ने बताया कि विपक्षी लोग कानून गो से मिलकर उसे 50,000 रुपए देकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं, पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन है और उसके बगल में पट्टा की जमीन पड़ी है, पीड़ित के अनुसार गाटा संख्या 660 की जमीन पट्टे की है जो अवैध रूप से है जिसका न्यायालय में कैंशलेशन का मुकदमा भी चल रहा है
विपक्षी लोग पीड़ित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसमें पत्थर गाड़ दिया है, पीड़ित के अनुसार भूमाफिया किस्म के लोग हैं