Crime News

बेटी की इंसुलिन नहीं खरीद पाया पिता, बोला-अब जीने की वजह नहीं बची, फिर खुद को गोली मारी

दिल्ली । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस कदम से पहले उसने फेसबुक लाइव पर आकर अपनी तकलीफें शेयर कीं। उसने भावुक होकर कहा कि बेटी की इंसुलिन तक खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।

फेसबुक लाइव के दौरान उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बड़े उद्योगपतियों और सेलिब्रिटीज से अपने परिवार की मदद की अपील की। उसने बताया कि कर्ज के कारण उसकी जिदगी में कोई रास्ता नहीं बचा है। फिर खुद को गोली मार ली।

गार्ड की बंदूक से खुद को मारी गोली

घटना कारोबारी के ऑफिस में ही हुई, जहां उसने अपने गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर करोड़ों रुपये का कर्ज था, और वह पिछले ढाई साल से भारी मानसिक तनाव से जूझ रहा था। यह जानकारी भी उसने फेसबुक लाइव के दौरान दी थी।

परिजनों ने जब उसका लाइव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद भी ऑफिस की तरफ भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने कहा-कर्ज के बोझ से था परेशान

इस घटना को लेकर लखनऊ पुलिस के ADCP पंकज सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कारोबारी ने गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह बीते कुछ सालों से गंभीर आर्थिक तंगी में था, और लगातार बढ़ते कर्ज से बेहद परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *