google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

पिता ने रोका, बेटे ने नहीं मानी…ब्लैक कोबरा के साथ खेलना पड़ा भारी

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने ब्लैक कोबरा सांप के साथ खेलते हुए अपनी जान गंवा दी. पूरी घटना मोरना गांव की है जहां बीती शनिवार शाम 24 वर्षीय टिंकू उर्फ भुसुंडी की सांप के डसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पड़ोसी के घर में अचानक एक ब्लैक कोबरा सांप निकल आया. टिंकू, जो कभी-कभी मोहल्ले में सांप पकड़ने का अनुभव रखता था, उसे पकड़ने गया.

लेकिन टिंकू कोई ट्रेंड स्नेक कैचर नहीं था. इसके अलावा उसने सुरक्षा के लिए भी कोई उपाय नहीं किए. बल्कि, उसने सांप को पकड़ते ही उसके साथ खेलना शुरू कर दिया और वीडियो बनाने लगा. बोरी में डालने के बजाय हाथों में पकड़कर हवा में घुमाने के दौरान कोबरा ने उसे काट लिया. जिसका उसे एहसाह भी नहीं हुआ.

जिसके बाद रात को टिंकू घर लौट आया, उसने खाना खाया और सो गया. कुछ घंटों बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. शरीर नीला पड़ने लगा और सांसें तेज हो गईं. परिजन और पड़ोसी तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन टिंकू ने उनकी नहीं मानी. डॉक्टरों के मुताबिक, कोबरा के काटने के 30 मिनट के अंदर एंटी वेनम मिल जाने पर जान बचाई जा सकती थी. दुर्भाग्य से, इलाज से पहले ही जहर का असर हुआ.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और वन विभाग ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. थाना प्रभारी ने लोगों से सावधानी बरतने और सांप के पास बिना सुरक्षा के न जाने की सलाह दी है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *