google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर घोटाने की आंशका

धेपुरा, अरुण कुमार मंडल, खंड प्रखंड मुख्यालय के पूर्व BDO के कार्यकाल में प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर धोटाला हुआ हैं( लगभग 5 करोड़) इसके लिए कुमारखंड थाना में भी FIR दर्ज भी किया गया है जिसका केश न0- 124-2018 है । लेकिन FIR दर्ज होने के बावजूद भी इनसभी के उपर अभी तक कायवाही नहीं किया गया है । हम कहना चाहते हैं कि आखिर कब तक प्रखंड में घोटाला होते रहेगा इनसभी के उपर अभी तक क्यों नहीं कार्यवाही हुआ है । गरीब परिवार को रहने के लिए घर नहीं है पर प्रखंड में आवास योजना में लूट मचा रहा है
हम इस प्रखंड के जनता की और से कहना चाहते हैं कि इनसभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए ताकि इनसभी को इन्साफ मिलें ।
हम इस प्रखंड तथा जिला के जनता की और से कहना चाहते हैं कि अविलंब गिरफ्तार किया जाय इस बात को लेकर (प्रधान सचिव) तथा(जिलाधिकारी से बात चीत होगी पहले)कुछ पदाधिकारी से बात भी किया पर अश्वाशन ही मिला ।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *