google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Religion

पैसे की तंगी और बिज़नेस में रुकावटें? फिटकरी का ये घरेलू उपाय!

Alum Remedy For Business Success: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका बिज़नेस आगे बढ़े, पैसा अच्छा आए और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी बिज़नेस में रुकावटें आ जाती हैं. ग्राहकों की कमी, पैसा फंसना या लगातार नुकसान जैसी परेशानियां इंसान को तोड़ देती हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं ताकि बुरा समय टल जाए और किस्मत दोबारा चमक उठे. भारतीय परंपराओं में फिटकरी को बहुत असरदार माना गया है. इसका इस्तेमाल सिर्फ पानी साफ करने या दांतों की तकलीफ दूर करने के लिए ही नहीं होता, बल्कि बिज़नेस और पैसे की रुकावटें दूर करने में भी फिटकरी मददगार मानी जाती है. 

फिटकरी को लोग आमतौर पर पानी शुद्ध करने या घाव भरने में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्योतिष और टोटके में इसका एक अलग ही स्थान है. माना जाता है कि फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है और रुका हुआ पैसा वापस लाने में मदद करती है. खासकर जब बिज़नेस बार-बार घाटे में जा रहा हो या पैसा हाथ में टिकता ही न हो, तब फिटकरी से किए गए कुछ उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

अगर आपका बिज़नेस ठीक से नहीं चल रहा और लगातार दिक्कतें आ रही हैं, तो आप फिटकरी का ये उपाय कर सकते हैं:

1. फिटकरी को तवे पर पिघलाएं
सबसे पहले आप एक टुकड़ा फिटकरी लें और उसे लोहे के तवे पर गर्म करें. जब फिटकरी पिघलेगी तो पानी जैसी हो जाएगी. थोड़ी देर बाद जब वह ठंडी होगी तो बिल्कुल बताशे जैसी दिखाई देने लगेगी.

2. नमक के साथ मिलाएं
अब इस फिटकरी को मिक्सी में पीस लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिला लें.

3. कुल्ला करें
रोज सुबह इस फिटकरी और नमक के मिश्रण से कुल्ला करें. कहते हैं कि ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म होती है और रुका हुआ पैसा वापस आने लगता है.

लोग कहां गलती करते हैं
अक्सर लोग फिटकरी का सही तरीका नहीं अपनाते. कुछ लोग उसे सीधे ब्रश पर लगा लेते हैं, कोई उसे सिर्फ मुंह पर मल लेता है, लेकिन असली असर तभी मिलता है जब इसे तवे पर पिघला कर, सुखा कर और फिर नमक के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाए.

फिटकरी से जुड़े फायदे
1. बिज़नेस में आ रही अड़चनों को दूर करने में मदद मिलती है.
2. नकारात्मक ऊर्जा हटती है और माहौल पॉजिटिव होता है.
3. रुका हुआ पैसा वापस आने की संभावना बढ़ती है.
4. घर-परिवार में शांति और सुख का माहौल बनता है.

ध्यान रखने वाली बातें
1. ये उपाय श्रद्धा और विश्वास के साथ करें.
2. फिटकरी का इस्तेमाल करते समय मन शांत रखें.
3. इसे रोजाना करना ज़रूरी है तभी असर देखने को मिलेगा.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *