बुलंदशहर में पूर्व चेयरमैन सहित 10 पर FIR
बुलंदशहर में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। मोहल्ला सिविल लाइन निवासी शैफाली अग्रवाल ने अपने पति सूर्य अग्रवाल, ससुर ब्रजमोहन, चाचा ससुर (पूर्व नगर पालिका चेयरमैन) और परिवार के कुल 10 लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शैफाली का विवाह 28 जून 2021 को सूर्य अग्रवाल से हुआ था। उनका कहना है कि शादी में उनके परिजनों ने करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष ने स्याना रोड पर रिसॉर्ट बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे।
पीड़िता ने बताया कि इसी बीच उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जो अब तीन साल की है। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन आरोप है कि पति पक्ष ने नोटिस गलत तरीके से प्रकाशित कराया।
शैफाली का कहना है कि 28 अक्टूबर 2025 को तलाक को लेकर हुए विवाद में ससुराल वालों ने उन पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गईं। अगले दिन उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
2 दिसंबर को भाई और उसके मित्र पर हमला
पीड़िता के अनुसार 2 दिसंबर 2025 को सुबह उनका भाई वैभव और उसका मित्र सौम्य शर्मा घर पर राशन देने आए थे। तभी पति सूर्य, ड्राइवर और अन्य लोग कमरे में घुस आए और दोनों के साथ मारपीट की। जब शैफाली ने बचाने की कोशिश की तो उनका भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
पूर्व चेयरमैन सहित 10 लोगों पर FIR
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ब्रजमोहन अग्रवाल (ससुर), मीनाक्षी अग्रवाल (सास), सूर्य अग्रवाल (पति), शेखर (नंदोई), उमंग अग्रवाल (चचेरा देवर), नवीन (चाचा), संजीव अग्रवाल (पूर्व चेयरमैन व चाचा ससुर), अर्जुन (चचेरी ननद के पति), पंकज शेखर उर्फ अनमोल और विशम्भर शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

