युवक के सिर मुंडवाने पर दो आरोपियों के खिलाफ FIR
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में युवक का सिर मुंडवाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा यूसुफ के भाई एहसान की तहरीर पर गांव जालखेड़ा निवासी जीतपाल पुत्र बीरपाल और रोविन के खिलाफ दर्ज किया गया।
दरज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9 बजे यूसुफ अपने गांव दूदूपुर से जालखेड़ा होते हुए बहलीमपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जीतपाल और रोविन ने लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने यूसुफ को अपमानित करने के इरादे से उसके सिर के बाल काट दिए और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरा पक्ष- छात्रा के भाई का बयान
इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के भाई ने बताया कि उसकी 12 साल की बहन बहलीमपुरा में ट्यूशन पढ़ने जाती है।यूसुफ आए दिन उसकी बहन को परेशान करता था। चार दिन पहले यूसुफ ने उसकी बहन को अपना नंबर देने की कोशिश की थी और मना करने पर कोचिंग सेंटर तक पीछा किया। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे, जब छात्रा कोचिंग जाने निकली, तो यूसुफ ने फिर छेड़खानी शुरू कर दी।छात्रा के भाई और उसके कुछ साथी उसे पकड़ने लगे। पकड़ाए जाने पर यूसुफ ने हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे दोबारा पकड़ा। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई कर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए।
इस संबंध में एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।