आगरा-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग
आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार उतर गए। कोई हताहत नहीं हुआ। कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
घटना रात करीब पौने नौ बजे की है। हाईवे पर थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास चलती कार से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे लगाया और नीचे उतर गया।
उसके उतरते ही कार से लपटें उठने लगी। हाईवे पर वाहन चालक रूक गए। थोड़ी देर में कार धूं-धूं कर जलने लगी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

