google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

महाकुंभ से लौट रही बस में आग, वृंदावन में सिगरेट से लगी आग, शीशा तोड़कर भागे यात्री

4 / 100 SEO Score

मथुरा के वृंदावन में महाकुंभ से लौट रही यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, बाकी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बस में आग सिगरेट की वजह से लगी।

हादसा तब हुआ, जब बस हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्री खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर कूदे। कुछ लोग अपना सामान लेने के लिए बस की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी। यात्रियों के सामान भी बस के साथ जल गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। सोमवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था। वहां से लौटते समय आज वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे। बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद यात्री दर्शन करने चले गए। जबकि ड्राइवर, कंडक्टर और कई यात्री बस में रह गए।

घटना के समय बस में बैठा एक यात्री सिगरेट पी रहा था। इस बीच उसके फोन पर एक कॉल आई। वह जलती हुई सिगरेट बस की सीट पर छोड़कर नीचे उतर गया और फोन पर बात करना लगा। सीट से आग बस के परदों में पकड़ ली। कुछ ही मिनट में आग पूरी बस में फैल गई और गाड़ी आग धू-धूकर जलने लगी।

आग लगने की सूचना मिलते ही यात्री बस की ओर भागे। हालांकि, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।

बस में आग लगने के बीच लोगों का पता चला कि बस में बैठे तेलंगाना के रहने वाले एक बुजुर्ग लापता हैं। साथी यात्रियों का कहना था कि बुजुर्ग बस में बैठे थे। जिसके बाद दमकल की टीम ने बस में बुजुर्ग यात्री को तलाशा। दमकल कर्मियों ने जलकर मरे बुजुर्ग का शव बस से बरामद किया है। यात्री गुरु चरण ने बताया- हम लोग अयोध्या और महाकुंभ से लौट कर तेलंगाना जा रहे थे। यहां वृंदावन जाने के लिए रुके। कई लोग मंदिर का दर्शन करने चले गए। हम लोग यहां खाना बना रहे थे, तभी आग लग गई। सारा समान जल गया।

सूचना मिलते ही DM शैलेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। यात्रियों से मामले के बारे में जाना। पूछा कि कैसे हादसा हुआ, आप लोग कहां थे। आग लगने के कारण की जांच जारी है। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला। जब हादसा हुआ कई लोग मंदिर गए थे। हादसे के समय बस से कई लोग निकल गए, एक बुजुर्ग बस में ही रह गए थे।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *