google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

मुंबई. कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे- कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की खबर आई सामने. सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने फायरिंग का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है. मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस खबर को वेरीफाई कर रही हैं. कनाडा के सुरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग का मामला है. फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है.

सोशल मीडिया र एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में लिखा है, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को. आज जो कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे (Kaps Cafe), सुरे (Surrey) में फायरिंग हुई है. उसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी.”

पोस्ट में आगे लिखा है, “अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे. RIP (श्रद्धांजलि)- अंकित बधु शेरेवाला, जितेंदर गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, शुभम लोंकर, हरी बॉक्सर और साहिल दुहन पेटवाड़.” इस वायरल पोस्ट की हम पुष्टि नहीं करते कि यह बिश्नोई गैंग से जुड़ा है.

पहले खालिस्तानी सपोर्टर लड्डी गैंग ने की थी फायरिंग

इससे पहले 9 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था. जिसे अधिकारियों का मानना है कि प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े लड्डी गैंग ने अंजाम दिया था. पिछले हफ्ते, इस कैफे में सुरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और लोकल पुलिसकर्मी पहुंचे थे. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, कपिल शर्मा ने इस मुलाकात का एक वीडियो क्लिप साझा किया और लिखा, “हिंसा के खिलाफ हम एकजुट हैं.”

हरजीस सिंह लड्डी पर 10 लाख रुपए का इनाम

हरजीत सिंह लड्डी पर भारत में कई आतंकवाद से जुड़े होने का आरोप है. उसे हिंदू नेताओं और भारत सपोर्टप लोगों पर हिंसक हमलों की एक चैन के पीछे मुख्य व्यक्ति माना जाता है. लड्डी और उसके सहयोगी कुलबीर सिंह, जिन्हें सिद्धू के नाम से भी जाना जाता है, पर 13 अप्रैल, 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रभाकर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. दोनों पर आतंकवादी नेटवर्क को फंडिंग करने और लक्षित हत्याओं के लिए व्यक्तियों की भर्ती करने का भी आरोप है. लड्डी पर 10 लाख रुपए का इनाम है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *