google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

फिरोजाबाद ASP अनुज चौधरी को यूट्यूबर ने धमकाया, बोला- अच्छा होता गोली मार देते; छोड़ूंगा नहीं

फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी और यूट्यूबर मश्कूर रजा का एक और ऑडियो सामने आया है। जिसमें यूट्यूबर, अनुज चौधरी से कह रहा है- आपने मेरा करियर खत्म कर दिया है। आपने मुझे इतना पीटा, मेरा हाथ-पैर सब बेकार कर दिया। इससे तो अच्छा होता कि आप हमें जान से ही मार देते। गोली मार देते।

यूट्यूबर ने यह भी कहा- मैं छोड़ूंगा नहीं। इंसाफ होगा। मेरा नाम मश्कूर रजा है।

दरअसल, संभल में 24 नवंबर, 2024 को हुई हिंसा के बाद यूट्यूबर, अनुज चौधरी का इंटरव्यू करना चाहता था। उस समय अनुज चौधरी संभल के CO थे। यूट्यूबर ने अनुज चौधरी को फोन किया। लेकिन, उन्होंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था।

इस पर यूट्यूबर की अनुज चौधरी से बहस हुई थी। यूट्यूबर ने अनुज चौधरी को मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसएसपी का नाम लेकर धमकाया था। पुलिस ने 24 दिसंबर को यूट्यूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर अनुज चौधरी को फोन कर अपना गुस्सा निकाला। हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि ऑडियो कब का है।

आरोपी मश्कूर रजा मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव ताहरपुर का रहने वाला है। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद वह अनुज चौधरी को लगातार फोन कर इंटरव्यू देने की जिद कर रहा था। इस बीच फोन पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।

यूट्यूबर, अनुज चौधरी को फोन पर हड़काने लगा था। कहा था– आप इंटरव्यू कैसे नहीं देंगे, अगर कहो तो मैं मुख्यमंत्री, डीजीपी या फिर कप्तान से बात करा दूं। इसके बाद भी अनुज चौधरी ने मना कर दिया था। इसका ऑडियो भी सामने आया था। इसी के बाद यूट्यूबर मश्कूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अनुज चौधरी (ASP): हैलो।

मश्कूर रजा: अनुज चौधरी ASP साहब बोल रहे हैं।

अनुज चौधरी: हां, बोल रहा हूं।

मश्कूर रजा: अच्छा… सर मश्कूर रजा बोल रहा था, दादा पहचान हो गई होगी?

अनुज चौधरी: हां।

मश्कूर रजा: सर, हमारे बांहों का क्या होगा? आपने हम पर इतना अत्याचार किया है, एक पत्रकार पर। बिना वजह हमला किया। एक नहीं, दो बार।

अनुज चौधरी: तुम्हारे साथ अत्याचार हुआ?

मश्कूर रजा: पत्रकार का तो मूल अधिकार है। अगर मैंने कोई बात आपको कह दी भी थी सर, आपने बहुत मारा-पीटा, हाथ-पैर सब बेकार कर दिए। आप जान से मार देते सर। अब मैं खाने-कमाने के लायक भी नहीं रहा।

अनुज चौधरी: अच्छा। किसने किया यह काम?

मश्कूर रजा: आपने किया है, सर।

अनुज चौधरी: मैंने? मशकूर बोल रहा है ना?

मश्कूर रजा: हां, मशकूर रजा, दादा।

अनुज चौधरी: अच्छा दादा।

मश्कूर रजा: सर, केस फाइल मैंने कर दिया है।

अनुज चौधरी: अच्छा, कब कराई है?

मश्कूर रजा: अभी आपको पता चल जाएगा, सर। आपने इतना अत्याचार किया कि मेरा करियर तो खत्म कर दिया। मेरा यूट्यूब चैनल डिलीट करवाया, रजिस्टर्ड पत्रकार को भी निशाना बनाया। मैंने क्या गलत कहा था आपको? मैंने सिर्फ आपसे एक बात कही थी।

अनुज चौधरी: मुझे याद ही नहीं। मैंने तुम्हारे साथ कोई ऐसा किया है।

मश्कूर रजा: देखिए सर, मैंने आपकी इज्जत रखी, मैंने माफी भी मांगी। फिर भी आपने मुझे 13 दिन जेल में रखा। मैंने कोई मर्डर नहीं किया था, बस एक कॉल की थी। संविधान भी जानता हूं मैं। जो वीडियो आपने दिखाकर मारा-पीटा। मुझे जेल भिजवाने की धमकी दी, छोड़ूंगा नहीं। नाम है मशकूर रजा, इंसाफ होगा।

अनुज चौधरी: ये बता, क्या तेरे किसी संबंधी का सीएम साहब से ताल्लुक है?

मश्कूर रजा: जी।

अनुज चौधरी: सीएम साहब से संबंध है क्या? मेरे को धमकी दे रहा था? सीएम साहब को फोन कराऊं क्या?

मश्कूर रजा: सर, मैं आपको धमकी नहीं दे रहा था। मैं सिर्फ कह रहा था कि अगर आपको ऑर्डर चाहिए तो मैं सीएम साहब से बोल दूंगा, यह बताने की बात थी। मैं धमकी नहीं दे रहा था; मैंने बस यही कहा था।

अनुज चौधरी: ठीक है।

मश्कूर रजा: सर, मैं अभी आपके नंबर पर एक वीडियो भेज रहा हूं। आपने तन-मन सब खत्म कर दिया। टांगें भी बेकार, बांहें भी बेकार। कुल मिलाकर आपने सब खत्म कर दिया। गोली मार देते तो सब खत्म हो जाता।

अनुज चौधरी: चलो, ठीक है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *