News

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर की पुष्पांजलि अर्पित

गया जी: (आकाश प्रियदर्शी), नवादा महाविद्यालय के परिसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह 230 गया जी नगर विधानसभा के जनसेवक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनको याद किया ! मौके पर श्री मिश्रा ने कहा की स्वामी विवेकानंद न केवल भारत के एक महान संत थे, बल्कि वे भारत की आत्मा, संस्कृति और युवाशक्ति के प्रतीक भी थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, आत्मबोध और मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा।

स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व मंच पर भारत की सनातन संस्कृति और दर्शन का जो गौरवमयी प्रस्तुतीकरण किया, विशेषकर 1893 में शिकागो धर्म महासभा में, वह आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” जैसा मंत्र देकर युवाओं को जागरूक और कर्मशील बनने का आह्वान किया।इस पुण्यतिथि पर हम स्वामी विवेकानंद जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में सिख लेने की संकल्प लेते हैं!मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष ठाकुर, डॉ मिहिर कुमार, सपना राजमणि,नेहा कुमारी,मिराज अहमद,शिव कुमार सिंह,श्याम किशोर मिश्रा, श्रमानन्द मिश्रा,विनोद सिंह,महेश मिश्रा,इंदुभूषण मिश्रा,कल्पना झा,कंगन सिंह,संतोष कुमार,प्रशांत प्रकाश,बबलू गुप्ता, मंटू कुमार, महेश आदि लोग उपस्थित रहे !

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *