यूपी में लौटा कोहरा, 8 हादसे, 24 गाड़ियां टकराईं
यूपी में मौसम फिर पलट गया है। कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है। 7 दिन बाद आज लखनऊ, बाराबंकी सहित 35 जिलों में घना कोहरा छाया। कई जगह विजिबिलिटी शून्य तक सिमट गई, जिससे सड़कों पर कुछ भी देखना मुश्किल हो गया। 5 जिलों में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए।
शुक्रवार को 8 हादसे हुए। 24 गाड़ियां टकराईं। इस दौरान एक की मौत हो गई। 40 लोग घायल हो गए।
कहां-कहां हादसे हुए, पढ़िए—
- फिरोजाबाद में श्रद्धालुओं की बस पलटी: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह 6:30 बजे अयोध्या से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। 7 श्रद्धालु घायल हो गए, 4 की हालत गंभीर है।
- मैनपुरी में स्कूली बस से टकराई: इको वैन ने स्कूली बच्चों से भरी बस को टक्कर मार दी। वैन चालक की मौके पर मौत हो गई। छह स्कूली बच्चे घायल हो गए।
- रामपुर में 4 गाड़ियां भिड़ीं: बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली, अर्टिगा कार समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना देर रात सत्कार रिसॉर्ट के बाहर हुई।
- श्रावस्ती में कंटेनर-ट्रक की टक्कर: इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर सुबह 6 बजे ट्रक और कंटेनर की टक्कर हो गई। कंटेनर चालक समेत दो लोग घायल हैं।
- संभल में स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर: आगरा–मुरादाबाद हाईवे पर पिकअप और कैंटर की भिड़ंत हो गई। पिकअप का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया। दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत तीन लोगों को चंदौसी में भर्ती कराया।
- इटावा में दो बसों की भिड़ंत: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो स्लीपर बसों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। दोनों बसों में 40-45 यात्री सवार थे। बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को भी टक्कर मारी।
- अलीगढ़ में कई वाहन टकराए: घने कोहरे के चलते जीटी रोड पर खुर्जा जा रहे कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में 12 लोग घायल हो गए, कुछ की हालत गंभीर है।
- गोंडा में ट्रक ने बाइक सवारों को उड़ाया: कटरा बाजार थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी पहचान कलवारी गांव निवासी विशाल (25) और मोहित (30) के रूप में हुई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस ने सड़क के किनारे खड़ी स्लीपर बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा कोहरे की वजह हुआ। एक बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया।
मौसम से जुड़े 3 अपडेट्स-
अगले 3 दिन बारिश की संभावना, ठंड बढ़ेगी: उत्तराखंड में आज से 21 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। इससे यूपी में ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। आने वाले 3 दिन बारिश की भी संभावना है। सुबह के समय में कोहरा बना रहेगा।
राम मंदिर कोहरे में छिपा, पारा 4°C पहुंचा: अयोध्या का राम मंदिर भी कोहरे में छिप गया। 10 मीटर दूर से भी दिखाई नहीं दे रहा। पहाड़ों से आ रहीं बर्फीली हवाओं से रात का तापमान 4°C तक पहुंच गया। इस दौरान कानपुर, अयोध्या, हरदोई, बिजनौर सबसे ठंडे रहे। बाराबंकी-रायबरेली समेत 15 से ज्यादा जिलों का पारा 5°C से नीचे लुढ़क गया।
स्कूल बंद, ट्रेनें 10 घंटे लेट: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर, बदायूं और संभल में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए। 9वीं से 12वीं तक की क्लास हाईब्रिड मोड में चलेंगी। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ में 30 से ज्यादा ट्रेनें 1 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। वंदे भारत, शताब्दी जैसी VIP ट्रेनें भी समय पर नहीं है।

